इस एक्टर का बॉलीवुड में हुआ था बुरा हश्र, अब 69 की उम्र में 70 करोड़ की फीस ले रहा ये सुपरस्टार
1 min readसाउथ सुपरस्टार्स की फीस से तो अब हर कोई वाकिफ है, चिरंजीवी एक ऐसे स्टार हैं जो किसी भी बड़े स्टार से ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ये साउथ सुपरस्टार रोज अपनी ही इंडस्ट्री का रिकॉर्ड ब्रेक करने में लगे हैं, यानी कौन कितनी फीस डिमांड कर सकता है ये किसी को भी नहीं पता है. चिरंजीवी को लेकर अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसे लेकर आप भी यही कहेंगे. बताया जा रहा है कि मेगास्टार चिरंजीवी ने श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है. जिसमें वो करीब 70 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. फैंस के लिए बड़ी खुशखबरीये वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने नानी के साथ मिलकर हिट फिल्म दसरा बनाई थी. पिछले महीने फिल्म की घोषणा की गई थी, जिससे फैंस को बहुत खुशी हुई, और सबसे खास बात ये है कि नानी ही इस फिल्म के प्रजेंटर होंगे. यही वजह है कि चिरंजीवी और नानी के तमाम फैंस को अब आने वाली फिल्म के नाम और इसकी रिलीज डेट का इंतजार है. हालांकि इसमें अभी वक्त लग सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म को रिलीज होने में अभी कुछ साल भी लग सकते हैं. View this post on InstagramA post shared by Chiranjeevi Konidela (@chiranjeevikonidela)फीस की खबर हो रही वायरलफिल्म से ज्यादा चर्चा चिरंजीवी की भारी भरकम फीस की हो रही है, उनके तमाम फैंस इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. अगर वाकई 70 करोड़ की बात सही साबित होती है तो ये मेगास्टार चिरंजीवी के लिए सबसे बड़ी फीस होगी. हालांकि अब तक सुपरस्टार और फिल्म मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में चिरंजीवी एक नए अवतार में दिखाई देंगे, जो 2027 में रिलीज होने वाली है.