आमिर खान स्टेज पर कर रहे थे डांस, नीचे संगीता बिजलानी से गप्पे लड़ा रहे थे सलमान खान, 34 साल पुराना वीडियो आया सामने
1 min readआमिर खान ने बीते कुछ सालों में अपनी पहचान ऐसे एक्टर के तौर पर बनाई है जो परफेक्शन के साथ हर रोल में उतर जाता है. कॉमेडी करनी हो या फिर संजीदा रोल ही क्यों ना निभाने हों. आमिर खान अपने काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ते. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट और अपने किरदारों में वो ऐसे उलझे कि डांस और एक्शन जैसी मसाला फिल्मों से खुद को काफी दूर कर चुके हैं. लेकिन कुछ साल पहले ऐसा नहीं था. अपने करियर की शुरुआत में आमिर खान भी अपने कंटेंप्ररी स्टार्स की तरह ही जम कर धमाल किया करते थे. View this post on InstagramA post shared by Filmfare (@filmfare)वायरल हुआ पुराना वीडियोआमिर खान का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान का वो रूप दिखाई दे रहा है. जो बहुत सालों से कहीं नजर नहीं आया. इस वीडियो में आमिर खान पूरी मस्ती में झूमते हुए डांस कर रहे हैं. उनके कपड़े भी बेहद दिलचस्प और रंगीन से हैं. मंच पर इस डांस में उनका साथ दे रही हैं जूही चावला जिनके साथ आमिर खान की जोड़ी बहुत हिट रही है. दोनों कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं. आमिर खान की टपोरी स्टाइल ड्रेस को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी फिल्म रंगीला के गेटअप में दिख रहे हैं.अवॉर्ड फंक्शन में किया था डांसये पुराना वीडियो फिल्म फेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में वीडियो से जुड़ी डिटेल भी शेयर की हैं. इस डिटेल के मुताबिक ये साल 1990 में आयोजित फिल्म फेयर का मंच है. आमिर खान ने 35वें फिल्म फेयर समारोह में ये खास परफॉर्मेंस दी थी. इसी शो में सलमान खान ने भी शिरकत की थी. जो ऑडियंस के बीच बैठे हैं और संगीता बिजलानी से कुछ बात कर रहे हैं. संगीता और सलमान आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं. कहा जाता है कि एक समय पर दोनों का अफेयर था और शादी तक होने वाली थी.