newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को हटाती है घर की यह चीज, 2 या 3 बार लगाने पर ही दिखने लगेगा असर 

1 min read

Home Remedies: आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अक्सर ही लोगों को दोचार होना पड़ता है. पूरी नींद ना लेना, सही समय पर ना सोना, एलर्जी, हाइपरपिग्मेंटेशन, आंखों के आस-पास की स्किन का पतला पड़ना, आंखें जरूरत से ज्यादा रगड़ना, एजिंग, स्मोकिंग और जेनेटिक्स जैसे कारणों से डार्क सर्कल्स (Dark Circles) नजर आ सकते हैं. ऐसे में इन डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम मिलती हैं मगर इनका कुछ खासा असर नजर नहीं आता है. लेकिन, कुछ घरेलू नुस्खे इन डार्क सर्कल्स को दूर करने में असरदार साबित होते हैं. यहां जानिए घर की कौनसी चीजें हैं जो डार्क सर्कल्स को हल्का करती हैं. घर में ही आ जाएगा फेशियल जैसा ग्लो अगर लगाएंगी चावल का यह टोनर, 2 चीजों से बनकर हो जाएगा तैयार डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies लगाकर देखें आलू का रस आलू के रस (Potato Juice) के ब्लीचिंग गुण डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं. आलू के रस को डार्क सर्कल्स पर सादा ही लगा सकते हैं. इसके लिए आलू को घिसकर उसे निचोड़ें और फिर रूई की मदद से आंखों के चारों तरफ लगा लें. कुछ दिन नियमित इस्तेमाल से ही इसका असर दिखने लगेगा. आप चाहे तो आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. नारियल का तेल दिखाएगा असर रूखेपन के कारण डार्क सर्कल्स होने लगे हैं तो नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल के तेल के हेल्दी फैटी एसिड्स स्किन को हाइड्रेशन देते हैं और त्वचा की डार्कनेस को कम करते हैं सो अलग. नारियल तेल को रोजाना रात में डार्क सर्कल्स पर लगाकर सोया जा सकता है. काम आएगी कॉफी शहद और कॉफी (Coffee) को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस बात का ध्यान रखें कि जब आप कॉफी के इस पेस्ट को आंखों से धोकर साफ कर रहे हों तो इसे रगड़े नहीं. आंखों के आस-पास की त्वचा पतली होती है इसीलिए इस पेस्ट को ध्यान से हटाने की जरूरत होती है. दूध और हल्दी लगाएं हल्दी के औषधीय गुण त्वचा से टैनिंग, मैल और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं. ऐसे में डार्क सर्कल्स पर भी हल्दी(Turmeric) को लगया जा सकता है. हल्दी से त्वचा पीली ना पड़ जाए इसके लिए हल्दी में दूध डालकर इसे रूई से डार्क सर्कल्स पर लगा लें. 15 मिनट बाद स्किन को धोकर साफ किया जा सकता है. विटामिन ई कैप्सूल भी है असरदार विटामिन ई की कैप्सूल को त्वचा पर लगाया जा सकता है. इसे सादा लगा सकते हैं या फिर नारियल के तेल में मिलाकर इसे डार्क सर्कल्स पर लगा लें. इससे स्किन पर चमक आती है और डार्क सर्कल्स की दिक्कत दूर हो जाती है. डार्क सर्कल्स को हल्का करने में यह नुस्खा कारगर होता है. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.