newswomen.in

Empowering Voices, Informing Minds

अल्लू अर्जुन और 4 दिसंबर की रात को लेकर सामने बड़ा आया सच, कौन सही, पुलिस या एक्टर?

1 min read

पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उनकी वजह से एक महिला की मौत हो गई. अब इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें पता चला है कि संध्या सिनेमा हॉल ने इवेंट से दो दिन पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, जिस पर कथित तौर पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी. सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा एक लेटर सामने आ आया है. जिसमें संध्या सिनेमा हॉल ने दो दिसंबर को पुलिस को लेटर लिखा था, जिसमें चार दिसंबर के लिए सुरक्षा मांगी गई थी.संध्या सिनेमा हॉल ने चिकड़पल्ली के असिस्टेंट पुलिस ऑफिसर को लेटर में लिखा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि संध्या 70 एमएम एक्स रोड हैदराबाद में सुरक्षा दी जाए. 4 दिसंबर को पुष्पा 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में फैंस की काफी भीड़ मौजूद होगी. फिल्म के कलाकार, वीआईपी और प्रोडक्शन यूनिट फिल्म देखने के लिए आ रही है.’ इसके अलावा लेटर में और भी जानकारी शेयर की गई है.  Sandhya Theatre management indeed requested police protection both on the 04th and 05th of December. Here is the letter. pic.twitter.com/u6TD3bvQlF— Aakashavaani (@TheAakashavaani) December 13, 2024आपको बता दें कि तेलुगू फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को हैदराबाद में उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संध्या थिएटर प्रबंधन, अभिनेता और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए आएगी. अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में लिया, जहां मामला दर्ज किया गया था.  

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.