अक्षय कुमार की बहन अल्का खूबसूरती में भाभी ट्विंकल से नहीं है कम, क्यों उनकी शादी से नाराज हो गए थे खिलाड़ी कुमार
1 min readAkshay Kumar Sister Alka Bhatia: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं. हर साल सबसे ज्यादा उनकी फिल्में रिलीज होती हैं. वह बॉलीवुड के अकेले ऐसे स्टार हैं, जिनकी साल में 4 से 5 फिल्में रिलीज होती हैं. उनकी शादी ट्विंकल खन्ना से हुई है. वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना औऱ एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दामाद हैं. हालांकि अक्षय कुमार के परिवार के बारे में लोग कम ही जानते हैं. लेकिन हम आज आपको बता रहें हैं अक्षय कुमार की बहन के बारे में.View this post on InstagramA post shared by Hub And Oak (@hub_and_oak) अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है, फिल्मों में कामयाब होने के लिए उन्होंने अपना नाम अक्षय कुमार रख लिया. वहीं उनकी बहन का नाम अलका भाटिया है. उनकी बहन अलका काफी खूबसूरत हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं. अक्षय अपनी बहन को बेहद प्यार करते हैं. दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है. बता दें अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया ने साल 2012 शादी की. हालांकि उनकी शादी से अक्षय जरा भी खुश नहीं थे. सवाल यह है कि आखिर क्यों अक्षय अपनी प्यारी बहन की शादी से नाराज थे.View this post on InstagramA post shared by Asian News International (@ani_trending) दरअसल अलका ने सुरेंद्र हीरा नंदिनी से शादी की है. जो कि एक व्यवसायी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय को सुरेंद्र से अपनी बहन अलका की शादी मंजूर नहीं थी. अलका के पति सुरेंद्र उनसे लगभग 15 साल बड़े हैं. वह पहले से शादीशुदा थे, लेकिन 40 की उम्र में अलका ने सुरेंद्र से शादी का फैसला किया. हालांकि बहन की पसंद और प्यार के आगे अक्षय को झुकना पड़ा. अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया का भाभी ट्विंकल के साथ भी प्यारा रिश्ता है. वह दिल्ली में रहती हैं. अ